सिसवा बुजुर्ग नहर पटरी पक्की करने की मांग:इटवा ब्लॉक के ग्रामीणों ने पक्की सड़क बनाने की अपील की

8
Advertisement

इटवा ब्लॉक के पकरैला गांव से सिसवा बुजुर्ग नहर की पटरी को पक्की सड़क बनाने की मांग ग्रामीणों ने की है। यह सड़क लगभग 800 मीटर लंबी होगी। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के बनने से सिसवा पोखरे पर स्थित मिनी सचिवालय और राजकीय आयुर्वेद अस्पताल तक पहुंचना आसान हो जाएगा। राजकीय आयुर्वेद अस्पताल में दूर-दूर से लोग इलाज के लिए आते हैं। पक्की सड़क बनने से मरीजों और आम जनता को काफी सुविधा मिलेगी, जिससे आवागमन सुगम हो जाएगा। क्षेत्र के कई लोगों ने इस नहर की पटरी को पक्की सड़क में बदलने की मांग उठाई है।
यहां भी पढ़े:  धनौली में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व: पंजाब की गतका पार्टी ने दिखाए करतब, देर रात तक चला आयोजन - Risia(Bahraich) News
Advertisement