बस्ती। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शुक्रवार को पुलिस लाइन बस्ती में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस बल के टर्नआउट, अनुशासन, कार्यशैली और जनसंपर्क मानकों को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। एसपी ने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों और आरटीसी रिक्रूट आरक्षियों की वर्दी, व्यवहार तथा शारीरिक फिटनेस का मूल्यांकन किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ड्यूटी पर रहते हुए प्रत्येक पुलिसकर्मी उच्च कोटि की वर्दी पहने और जनता के साथ मधुर व्यवहार स्थापित करे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की वर्दी और व्यवहार ही व्यवस्था का पहला अहसास कराता है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। निरीक्षण के बाद, कर्मियों और रिक्रूट आरक्षियों को फिटनेस के लिए सामूहिक दौड़ कराई गई। इसके अतिरिक्त, टोलीवार ड्रिल के माध्यम से अनुशासन और एकरूपता को मजबूत किया गया। एसपी अभिनंदन ने शस्त्रागार, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, पुलिस अस्पताल, परिवहन शाखा, कैंटीन, भोजनालय, यातायात कार्यालय और डायल 112 कार्यालय सहित विभिन्न शाखाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, सुविधाओं की उपलब्धता और अभिलेखों के रख-रखाव में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों के बैरकों, शौचालय, बाथरूम और हौज की स्थिति की जांच की। एसपी ने जोर देकर कहा कि बैरकों और स्टोर में साफ-सफाई तथा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसकी संबंधित अधिकारी नियमित निगरानी सुनिश्चित करें।








































