पयागपुर में 80 जोड़ों का सामूहिक विवाह: 10 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत – Payagpur News

4
Advertisement

बहराइच के पयागपुर तहसील परिसर में 10 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 80 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा। उप जिलाधिकारी अश्वनी पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। पूरे कार्यक्रम की देखरेख सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उप जिलाधिकारी पयागपुर और जिला विकास अधिकारी को ओवरऑल प्रभारी नामित किया गया है। वे पूरे कार्यक्रम की देखरेख करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु अलग-अलग अधिकारियों को नोडल और सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वैवाहिक सामग्री का वितरण इनमें सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, मंच प्रबंधन, वर-वधू को कार्यक्रम स्थल तक लाना, विवाह संपन्न कराना, वैवाहिक सामग्री का वितरण, साफ-सफाई, पेयजल, प्रसाधन, चिकित्सा सुविधाएं, रंगोली, अतिथियों का स्वागत, भोजन और मीडिया प्रबंधन शामिल हैं।
यहां भी पढ़े:  मटेरा थाने से होमगार्ड सेवानिवृत्त: थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ दी विदाई - Risia(Bahraich) News
Advertisement