प्रेमी के घर पहुंची युवती, शादी की जिद पर अड़ी:बस्ती में पुलिस बुलाने पर भी नहीं मानी, बाद में हुई शादी पर रजामंदी

4
Advertisement

नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह एक युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और उससे शादी करने की जिद पर अड़ गई। स्थिति ऐसी बनी कि पुलिस को बुलाना पड़ा, लेकिन युवती अपनी बात पर कायम रही और पीछे हटने को तैयार नहीं हुई। यह घटनाक्रम देर शाम तक चलता रहा। आखिरकार, प्रेमी और युवती के घरवालों के बीच शादी पर सहमति बन गई। बताया गया है कि नगर थाना क्षेत्र का युवक गुजरात में काम करता था। वहीं, उसकी मुलाकात बनकटी क्षेत्र की रहने वाली इस युवती से हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हुए। थाना प्रभारी नगर विश्व मोहन राय ने इस संबंध में बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।

यहां भी पढ़े:  वन्यजीव संरक्षण अभियान आयोजित:छात्रों को महत्व और सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
Advertisement