बयारा डुमरियागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा क्षेत्र के कठौतिया आलम गांव में शुक्रवार को टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत यूनिसेफ के सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इस दौरान यूनिसेफ के बीएमसी शोएब अख्तर ने एक माता बैठक का आयोजन किया। बैठक में 12 गंभीर बीमारियों से बचाव और बच्चों के पूर्ण टीकाकरण के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बच्चों को स्वस्थ रखने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। बैठक में ‘5 साल 7 बार छूटे ना टीका एक भी बार’ और ‘शीघ्र पंजीकरण’ जैसे महत्वपूर्ण नारों और विषयों पर भी माताओं को जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीएचओ पूजा चौधरी, आशा कार्यकर्ता विमला श्रीवास्तव, रेखा देवी, सूर्य कुमारी और पुष्पावती सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
कठौतिया आलम गांव में माता बैठक:संचारी रोग नियंत्रण और टीकाकरण पर किया जागरूक
बयारा डुमरियागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा क्षेत्र के कठौतिया आलम गांव में शुक्रवार को टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत यूनिसेफ के सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इस दौरान यूनिसेफ के बीएमसी शोएब अख्तर ने एक माता बैठक का आयोजन किया। बैठक में 12 गंभीर बीमारियों से बचाव और बच्चों के पूर्ण टीकाकरण के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बच्चों को स्वस्थ रखने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। बैठक में ‘5 साल 7 बार छूटे ना टीका एक भी बार’ और ‘शीघ्र पंजीकरण’ जैसे महत्वपूर्ण नारों और विषयों पर भी माताओं को जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीएचओ पूजा चौधरी, आशा कार्यकर्ता विमला श्रीवास्तव, रेखा देवी, सूर्य कुमारी और पुष्पावती सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।








































