स्वदेशी जागरण मंच ने रामपुर के सीमावर्ती इलाके में स्थित देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज परिसर में “विष मुक्त खेती नशा मुक्त गांव” विषय पर एक चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान को सफल बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रतिनिधियों ने नशा मुक्त और भय मुक्त समाज बनाने के लिए जन जागरण अभियान चलाने की कार्ययोजना पर भी चर्चा की। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक अनुपम जी ने महामना मालवीय मिशन, गायत्री परिवार, रूल ऑफ लॉ सोसाइटी, किसान परिषद के प्रतिनिधियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित किया। मजबूत राष्ट्र बनाने का संकल्प उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक युद्ध में भारत को स्वदेशी और स्वावलंबन के महामंत्र को अपनाकर देश को सशक्त और मजबूत राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना होगा। इससे भारत विश्व पटल पर समृद्धि, सुरक्षित और स्वाभिमानी देश के रूप में खड़ा होगा और अन्य देशों को भी प्रेरित करेगा। संविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी ने नशे को मानव जीवन का अभिशाप बताया। उन्होंने लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया और इससे दूर रहने का आह्वान किया। आयोजक महामना मालवीय मिशन (अवध) के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि विभिन्न राष्ट्रवादी संगठनों के तत्वावधान में अवैध नशा कारोबार के क्रय-विक्रय, उपभोग और उत्पादन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के लिए जगह-जगह हरिशंकरी व पंचवटी प्रजाति के पेड़ों का रोपण कर उन्हें संरक्षित करने का प्रयास भी किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन किसान परिषद के संयोजक शिव पूजन सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव ने दिया। इस अवसर पर शिक्षाविद राजीव श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह, जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल, पर्यावरणविद चंद्र प्रकाश मिश्र, प्रगतिशील किसान दुर्गेश वर्मा, प्रवक्ता वरुण कुमार और इंजीनियर सौरभ कुमार सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
नानपारा में ‘विष मुक्त खेती, नशा मुक्त गांव’ चौपाल: स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी सुरक्षा का संकल्प लिया – Nanpara News
स्वदेशी जागरण मंच ने रामपुर के सीमावर्ती इलाके में स्थित देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज परिसर में “विष मुक्त खेती नशा मुक्त गांव” विषय पर एक चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान को सफल बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रतिनिधियों ने नशा मुक्त और भय मुक्त समाज बनाने के लिए जन जागरण अभियान चलाने की कार्ययोजना पर भी चर्चा की। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक अनुपम जी ने महामना मालवीय मिशन, गायत्री परिवार, रूल ऑफ लॉ सोसाइटी, किसान परिषद के प्रतिनिधियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित किया। मजबूत राष्ट्र बनाने का संकल्प उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक युद्ध में भारत को स्वदेशी और स्वावलंबन के महामंत्र को अपनाकर देश को सशक्त और मजबूत राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना होगा। इससे भारत विश्व पटल पर समृद्धि, सुरक्षित और स्वाभिमानी देश के रूप में खड़ा होगा और अन्य देशों को भी प्रेरित करेगा। संविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी ने नशे को मानव जीवन का अभिशाप बताया। उन्होंने लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया और इससे दूर रहने का आह्वान किया। आयोजक महामना मालवीय मिशन (अवध) के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि विभिन्न राष्ट्रवादी संगठनों के तत्वावधान में अवैध नशा कारोबार के क्रय-विक्रय, उपभोग और उत्पादन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के लिए जगह-जगह हरिशंकरी व पंचवटी प्रजाति के पेड़ों का रोपण कर उन्हें संरक्षित करने का प्रयास भी किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन किसान परिषद के संयोजक शिव पूजन सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव ने दिया। इस अवसर पर शिक्षाविद राजीव श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह, जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल, पर्यावरणविद चंद्र प्रकाश मिश्र, प्रगतिशील किसान दुर्गेश वर्मा, प्रवक्ता वरुण कुमार और इंजीनियर सौरभ कुमार सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।








































