ईटहर में बिना परमिट आम के पेड़ कटे:तीन दिन बाद भी वन माफिया पर कार्रवाई नहीं

4
Advertisement

लालगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ईटहर में आम से लदे हरे आम के पेड़ की कटान बिना परमिट की हुई थी। हरे आम के पेड़ कटने की सूचना पर बनकटी वन की टीम पहुंची थी और थोड़ी देर बाद वन रक्षक प्रभारी ध् उड़ाका दल की टीम भी पहुंची थी। वन सुरक्षा प्रभारी ध् उड़ाका दल की टीम ने जांच किया था जांच के बाद वन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आवश्वसन दिया था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ईटहर में बिना परमिट के आम से लदे हरे पेड़ की कटान वन माफिया द्वारा कराया गया था। वन क्षेत्राधिकारी बनकटी एवं वन सुरक्षा प्रभारी ध् उड़ाका दल की टीम की मिलीभगत से तीन दिन बीतने के बाद भी वन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है। वन माफिया से लेन देन करके वन क्षेत्राधिकारी बनकटी एवं वन सुरक्षा प्रभारी व उड़ाका दल की टीम ने मामले को रफा दफा कर दिया है। वन क्षेत्राधिकारी बनकटी के कारनामों की चर्चा में तेज हो गई है। वन क्षेत्राधिकारी बनकटी अपनी जेब गर्म करके सरकारी खजाने को चूना लगाने से नहीं चूक रहे हैं जिसको लेकर जिले में तरह- तरह की चर्चाएं चल रही है वन क्षेत्राधिकार अजय कुमार से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच पड़ताल की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  नौतनवा में मेहंदी प्रतियोगिता, छात्राओं ने दिखाई रचनात्मकता: सेवा भारती के कार्यक्रम में विजेताओं को किया गया सम्मानित - Sonauli(Nautanwa) News
Advertisement