श्रावस्ती जिले में गिलौला थाना क्षेत्र के मानिकौरा गांव के पास गिलौला-सिसवारा मार्ग पर एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक और एक अधेड़ बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा तेज गति से जा रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। इसके परिणामस्वरूप वाहन सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को ई-रिक्शा से बाहर निकाला। उन्होंने बिना देर किए दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गिलौला पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार किया जा रहा है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में ई-रिक्शा पलटा, चालक समेत दो घायल:गिलौला-सिसवारा मार्ग पर हादसा, गंभीर...








































