महराजगंज में फर्जी पासपोर्ट मामले में एक गिरफ्तार: दोहरी नागरिकता रखने का आरोप, सोनौली में भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस की कार्रवाई – Nautanwa(Nautanwa) News

4
Advertisement

महाराजगंज पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर अवैध घुसपैठ और अवैधानिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी विमल दिन्दसा पर दोहरी नागरिकता रखने, फर्जी भारतीय और सिंगापुर पासपोर्ट बनवाने तथा फर्जी इमिग्रेशन स्टाम्प का उपयोग करने का आरोप है। उसे 4 दिसंबर 2025 को सुबह 7 बजे सोनौली कस्बे के आव्रजन कार्यालय से पकड़ा गया। विमल दिन्दसा पुत्र जोगिन्दर सिंह, निवासी मकान नंबर 702 टॉप फ्लोर, सेक्टर 62, तहसील साहिबजादा, अजीत सिंह नगर, जिला साहिबजादा, पंजाब का रहने वाला है। वह अपनी पहचान छुपाकर हरवंश सिंह के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर उसका उपयोग कर रहा था और भारतीय इमिग्रेशन का फर्जी स्टाम्प लगवाने के लिए प्रस्तुत करते समय पकड़ा गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महाराजगंज श्री सोगेन्द्र मीणा के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। क्षेत्राधिकारी नौतनवां श्री अंकुर गौतम के पर्यवेक्षण में गठित इमिग्रेशन अधिकारी और पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी की। आरोपी के खिलाफ थाना सोनौली में मु0अ0सं0 119/2025 धारा 319(2), 318(2), 338, 340(2) BNS और 12(1)(ख) पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय जनपद महाराजगंज भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नवनीत नागर, कांस्टेबल ऋषिमुनि राय, कांस्टेबल संदीप कुमार निषाद और आव्रजन अधिकारी शुभम द्विवेदी शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  प्रसव के दो दिन बाद विवाहिता की मौत: बहराइच में मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप - Mahsi News
Advertisement