बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के अटवा गांव में एक 20 वर्षीय युवक की जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, अटवा निवासी अमित कुमार ने गुरुवार देर रात करीब 2 बजे किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। घटना के समय घर के अन्य सदस्यों को इसकी भनक नहीं लगी। सुबह अमित की हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई। परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हर्रैया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। हालांकि, उसकी स्थिति लगातार नाजुक बनी रही और सुबह करीब 10:05 बजे उपचार के दौरान अमित को मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना हर्रैया थाने को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक छानबीन की। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि युवक ने रात में जहर खाया था, लेकिन जहर खाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।








































