शंकरपुर उधौपुरवा में सड़क पर बह रहा गंदा पानी:नाली न होने से परेशानी, ग्रामीणों की शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं

3
Advertisement

शंकरपुर उधौपुरवा गांव में नाली की उचित व्यवस्था न होने के कारण मुख्य सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी विजय यादव ने बताया कि उनके घर तक ही नाली का निर्माण हुआ है। इसके आगे नाली न होने के कारण पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे सड़क की हालत खराब हो गई है। इसी तरह, बडकाऊ यादव के घर के सामने भी नाली न होने से गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। अजय यादव और विजय यादव जैसे स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि उनके घर से गांव के कूलवा तक 150 मीटर लंबी नाली का निर्माण करा दिया जाए, तो इस समस्या का समाधान हो सकता है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की है। हालांकि, अब तक न तो नाली का निर्माण हुआ है और न ही सड़क की मरम्मत की गई है। दैनिक भास्कर के पत्रकार मिंटू यादव ने कुछ महीने पहले भी इस समस्या को उजागर किया था।

यहां भी पढ़े:  SP ने ली परेड की सलामी: महाराजगंज में फिटनेस और मधुर व्यवहार के लिए पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश - Rudhauli Bhawchak(Maharajganj sadar) News
Advertisement