मुंडेरवा सीएचसी में मासिक कार्यों की समीक्षा बैठक:प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने की अध्यक्षता

8
Advertisement

मुंडेरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एनम, सुपरवाइजर और सीएचओ मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पिछले महीने में किए गए कार्यों की कमियों को दूर करना था। इसमें बनकटी विकास खंड के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात एनम, सीएचओ और सुपरवाइजरों ने भाग लिया। समीक्षा के दौरान आरसीएच, नसबंदी, प्रसव, टीकाकरण और टीका उत्सव जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। जिन बिंदुओं में कमियां पाई गईं, उनमें सुधार लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रभारी डॉ. राजेश कुमार के साथ संतोष बीपीएम, एआरओ वृजनंदन दूबे, एचएस धर्मपाल और डब्ल्यूएचओ मॉनिटर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

यहां भी पढ़े:  बनकटी ब्लॉक में अवकाश पर भी चला काम:विशेष मतदाता पुनरीक्षण के लिए 53 हजार डेटा फीड
Advertisement