श्रावस्ती में आयोजित 24वीं जनपद स्तरीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में हरिहरपुर रानी ब्लॉक के बच्चों ने कबड्डी प्रतियोगिता जीत ली है। फाइनल मुकाबले में हरिहरपुर रानी की टीम ने सिरसिया को हराकर खिताब अपने नाम किया। यह कबड्डी मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें हरिहरपुर रानी की टीम ने शुरू से अंत तक बेहतरीन प्रदर्शन किया। बच्चों की इस जीत पर शिक्षकों, अभिभावकों और दर्शकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। खेलों में प्रतिभाग करने से बच्चों का शारीरिक विकास होता है और उनमें अनुशासन की भावना बढ़ती है। खेल आपसी सहयोग, आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की लगन को भी बढ़ावा देते हैं। विद्यालय परिवार ने उम्मीद जताई है कि बच्चे भविष्य में भी इसी तरह खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे।
Home उत्तर प्रदेश हरिहरपुर रानी ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता:24वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में...








































