हरैया में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत:कार-बाइक टक्कर, परशुरामपुर-लकड़मंडी मार्ग पर हादसा

7
Advertisement

परशुरामपुर-लकड़मंडी मार्ग पर बृहस्पतिवार देर रात एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। एक अनियंत्रित कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, सुरैला गांव निवासी सुभाषचंद्र उर्फ भाईलाल (50) अपने बेटे आदित्य (20) के साथ अरजानीपुर में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। परशुरामपुर कस्बे में पोस्ट ऑफिस के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में पिता-पुत्र दोनों के पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए अयोध्या के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। मृतक सुभाषचंद्र आटा चक्की चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज में तेंदुए का हमला, पांच घायल: गांव में दहशत, डीएफओ ने दी जानकारी, ड्रोन से निगरानी - Maharajganj News
Advertisement