सिद्धार्थनगर जिले की ग्राम पंचायत दुधवनिया बुज़ुर्ग में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सईद आलम, ग्राम पंचायत सचिव दिलीप कुमार यादव और क्षेत्र के कई ग्रामीण उपस्थित रहे। चौपाल के दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान करने का प्रयास भी किया गया। ग्राम प्रधान सईद आलम ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि चौपाल के माध्यम से पारदर्शिता और जनभागीदारी को बढ़ावा मिलता है। ग्रामीणों ने भी पेयजल, राहदारी, स्वास्थ्य और बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओं से संबंधित अपनी समस्याएं और सुझाव प्रस्तुत किए।
दुधवनिया बुज़ुर्ग में ग्राम चौपाल का आयोजन:सिद्धार्थनगर में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
सिद्धार्थनगर जिले की ग्राम पंचायत दुधवनिया बुज़ुर्ग में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सईद आलम, ग्राम पंचायत सचिव दिलीप कुमार यादव और क्षेत्र के कई ग्रामीण उपस्थित रहे। चौपाल के दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान करने का प्रयास भी किया गया। ग्राम प्रधान सईद आलम ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि चौपाल के माध्यम से पारदर्शिता और जनभागीदारी को बढ़ावा मिलता है। ग्रामीणों ने भी पेयजल, राहदारी, स्वास्थ्य और बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओं से संबंधित अपनी समस्याएं और सुझाव प्रस्तुत किए।








































