उतरौला में मतदाता पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलों की बैठक:एसडीएम की अध्यक्षता में हुई चर्चा, फीडिंग पर जोर

6
Advertisement

बलरामपुर के उतरौला में शुक्रवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों की एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अभय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान गणना प्रपत्रों की फीडिंग और उन्हें भरने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही, कम बूथों वाले गणना प्रपत्र फॉर्मों के संबंध में लोगों को जागरूक करने की अपील भी की गई। इस अवसर पर भाजपा विधानसभा संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, सपा विधानसभा अध्यक्ष के.के. यादव, रोहित गुप्त और शकील खान सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  किसान कार्ड के नाम पर ठगे जा रहे किसान:डिजिटल प्लेटफॉर्म बताकर वसूले जा रहे पैसे, कृषि विभाग ने बताया फर्जी
Advertisement