ग्राम सचिवों ने शुरू किया सत्याग्रह आंदोलन: बहराइच में ऑनलाइन उपस्थिति और गैर विभागीय कार्यों का विरोध, सरकारी ग्रुप छोड़े – Shivpur(Bahraich) News

7
Advertisement

बहराइच में ग्राम सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति और गैर विभागीय कार्यों के विरोध में सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है। शुक्रवार दोपहर शिवपुर विकास खंड कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते हुए सभी ग्राम सचिव जिले के सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से लेफ्ट हो गए। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला महामंत्री विकास श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। सचिवों ने खंड विकास अधिकारी शिवपुर अनुष्का श्रीवास्तव को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। विकास श्रीवास्तव ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो 10 दिसंबर से सभी सचिव अपने निजी वाहनों का उपयोग बंद कर देंगे। उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद भी मांगें पूरी न होने पर 15 दिसंबर को सभी सचिव अपने डोंगल ब्लॉक कार्यालय में जमा कर देंगे। इस धरने में राजेंद्र कुशवाहा, विजय पांडे, कमला प्रसाद, शोएब अहमद, विनोद यादव, मनोज पुष्कर और सुनील वर्मा सहित कई अन्य सचिव उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य विभाग में गंभीर लापरवाही उजागर:डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी, बोले-काम में लापरवाही न दिखाएं
Advertisement