विकास खण्ड साऊघाट के ग्राम पंचायत अधिकारियों और ग्राम सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था और गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को एक ज्ञापन भेजा, जिसे बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा गया। समिति ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे चरणबद्ध शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन शुरू करेंगे। सचिवों ने बताया कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य सरकार का ध्यान उनकी समस्याओं और अतिरिक्त कार्यभार की ओर आकर्षित करना है। इस अवसर पर लालजी, श्वेता त्रिपाठी, पूनम शर्मा, संजू चौधरी, रीता चौधरी, सुनील कुमार चौधरी, यश-वर्धन, अखिलेश वर्मा, अजय कुमार, रमाकांत वर्मा, अशोक कुमार, रणविजय सिंह, विवेक कुमार श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश चौधरी और राकेश कुमार पांडेय सहित कई संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।








































