जोगिया CHC में 22 महिलाओं की नसबंदी:सिद्धार्थनगर में जननी संस्था ने कैंप का आयोजन किया

10
Advertisement

सिद्धार्थनगर के जोगिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 22 महिलाओं का पंजीकरण कर 20 की नसबंदी की गई। यह नसबंदी शिविर जननी संस्था द्वारा आयोजित किया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया के कर्मचारियों ने गांवों से महिलाओं को बुलाकर नसबंदी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पंचायत स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं को भी इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिविर की निगरानी सुबह से ही डॉक्टर सौरभ चतुर्वेदी कर रहे थे। बीपीएम अनस अंसारी ने भी सुबह से ही आशा कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर अधिक से अधिक महिलाओं को नसबंदी के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया। नसबंदी के संबंध में बीपीएम अनस अंसारी ने बताया कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में यह रूढ़िवादिता फैली हुई है कि नसबंदी से महिलाएं कमजोर हो जाती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है और नसबंदी से किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य हानि नहीं होती है। इस अवसर पर डॉक्टर सौरभ चतुर्वेदी, एआरओ रवि मिश्रा, अनस अंसारी, किरण गौतम, रेनू पांडे, सावित्री, शकुंतला, लक्ष्मी यादव, रोहित, सुनील सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र वर्णन से भागवत कथा संपन्न:सादुल्लानगर के चैनवापुर में पंडित प्रीतम शास्त्री ने किया भावपूर्ण वर्णन
Advertisement