बस्ती पुलिस ने ओवरलोड और अनियंत्रित गन्ना लदे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत सात वाहनों को जब्त किया गया है। आरटीओ विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर गहनता से जांच की और भारी जुर्माना लगाया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) बस्ती के निर्देश पर यह अभियान रात भर चलाया गया। नगर पुलिस ने हाई-इंटेंसिटी ऑपरेशन के दौरान इन ओवरलोड वाहनों को अपने कब्जे में लिया। जब्त किए गए सभी सात ट्रक गन्ने से ओवरलोड थे और सड़क पर अनियंत्रित तरीके से चल रहे थे। ऐसे वाहनों से सड़क हादसों का खतरा बढ़ जाता है। आरटीओ विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वाहनों की विस्तृत जांच की। जांच के बाद नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया।









































