सड़क हादसे में महिला की मौत: बेटे की शिकायत पर बुलेट चालक के खिलाफ केस दर्ज – Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News

5
Advertisement

श्यामदेउरवा पुलिस ने सड़क हादसे में एक महिला की मौत के मामले में केस दर्ज किया है। यह घटना पिपरालाला गांव के मुख्य द्वार के पास गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर हुई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय सरस्वती देवी के रूप में हुई है। उनके बेटे सत्येंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी मां सड़क के किनारे बाईं ओर खड़ी थीं। तभी गोरखपुर की तरफ से आ रही एक बुलेट मोटरसाइकिल ने तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर से सरस्वती देवी को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि बुलेट चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में यातायात माह अभियान तेज:छात्रों को जागरूक किया, बिना नंबर प्लेट वाहनों पर कार्रवाई
Advertisement