श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। भिनगा-इकौना मार्ग पर राप्ती नदी के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद दूसरी बाइक का चालक मौके से फरार हो गया। घायलों की पहचान चौकी सेमरी तरहर क्षेत्र के ग्राम बेलकर निवासी 42 वर्षीय इरशाद पुत्र रौनक अली और उनके पिता 65 वर्षीय रौनक अली के रूप में हुई है। वे बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र स्थित शिवदहा गांव में रिश्तेदारी में मिट्टी दिलाने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, जब वे भिनगा-इकौना मार्ग पर राप्ती नदी के निकट पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। सीएचसी इकौना में चिकित्सकों ने रौनक अली के दाहिने पैर में फ्रैक्चर बताया और उन्हें बहराइच ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, मोहम्मद इरशाद का प्राथमिक उपचार सीएचसी इकौना में जारी है।









































