पयागपुर में तेज रफ्तार मिट्टी ट्रॉलियों से स्कूली बच्चे परेशान: अवैध खनन का संदेह, तहसीलदार ने दिया जांच का आश्वासन – Sohriyawan(Payagpur) News

7
Advertisement

पयागपुर तहसील क्षेत्र में मिट्टी से लदी ट्रॉलियां दिनभर तेज गति से चल रही हैं। इन ओवरस्पीड ट्रॉलियों के कारण स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इन तेज रफ्तार ट्रॉलियों से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उनका आरोप है कि सुबह होते ही अवैध तरीके से मिट्टी लादकर ये ट्रॉलियां सड़कों पर दौड़ने लगती हैं। इन गतिविधियों से सरकार के राजस्व विभाग को भारी नुकसान हो रहा है, क्योंकि यह अवैध खनन का मामला प्रतीत होता है। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडे से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, तो उनका सीयूजी नंबर नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया गया। इसके बाद, तहसीलदार अंबिका चौधरी से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  भारत भारी का ऐतिहासिक मेला अपने अंतिम चरण में:मेले में घटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़, केवल आसपास के ही दिख रहे ग्रामीण
Advertisement