बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के चिलवनिया गांव में शुक्रवार को खाना बनाते समय एक गैस सिलेंडर फट गया। इस घटना में एक छप्परनुमा घर में आग लग गई, जिससे घर का सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सिलेंडर फटने का धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। विस्फोट के बाद देखते ही देखते रिहायशी छप्पर में आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो चुका था। घटना की सूचना मिलते ही कलवारी थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के कार्य में सहयोग किया और आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन गृहस्वामी को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार, यदि तुरंत मदद न मिलती तो आग फैलकर किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकती थी।









































