बरवां सोनियां मे सतचंडी महायज्ञ: आठवें दिन काली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ – Bhagatar(Nichlaul) News

10
Advertisement

महाराजगंज जिले के मिठौरा ब्लॉक स्थित बरवां सोनिया गांव में आयोजित श्री श्री सतचंडी महायज्ञ का आठवां दिन संपन्न हो गया है। काली मंदिर के पास हो रहे इस महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं, जहाँ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बरवां सोनियाँ का काली मंदिर क्षेत्र का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जिसकी श्रद्धालुओं के बीच गहरी मान्यता है। इस तरह के महायज्ञ और धार्मिक अनुष्ठान सामुदायिक सद्भाव और धार्मिक आस्था को मजबूत करते हैं। यह महायज्ञ ग्रामवासियों की एकजुटता और अटूट आस्था का प्रतीक बन गया है। इसका पूरा आयोजन गाँव के सभी लोगों के सामूहिक प्रयास और आर्थिक सहयोग से संभव हो पाया है। ग्रामवासियों ने यज्ञशाला और पंडाल के निर्माण में श्रमदान भी किया है। सभी आयु वर्ग के लोग, जिनमें बुजुर्ग, युवा और महिलाएं शामिल हैं, यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा और भोजन-प्रसाद वितरण की व्यवस्था में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। यह आयोजन गाँव की एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश देता है।
यहां भी पढ़े:  महतव पुरवा में घर से निकला तेंदुआ, VIDEO: बहराइच में ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने शुरू की तलाश - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement