शुक्रवार शाम बस्ती-बांसी मार्ग पर पैंड़ा चौराहे के पास एक निजी बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर वाल्टरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जब्त कर लिया और थाने ले गई। घायलों की पहचान पैंड़ा खरहरा गांव निवासी राज (18) और हिमांशु (12) पुत्रगण रवि प्रकाश के रूप में हुई है। दोनों भाई 12 दिसंबर को होने वाले विशाल जागरण और भंडारे का निमंत्रण देने बस्ती जा रहे थे। वे जैसे ही पैंड़ा चौराहे के पास स्थित एक धर्मकांटा के पास पहुंचे, बस्ती से रूधौली की ओर जा रही कुँवर ट्रेवेल्स की बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में राज और हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घायल युवकों के पिता रवि प्रकाश सीडीओ सार्थक अग्रवाल के अर्दली हैं, जबकि उनके चाचा सुभाषचंद निरंकारी पैंड़ा खरहरा के ग्राम प्रधान हैं। वाल्टरगंज पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे हटवा दिया है और मामले की जांच कर रही है।








