श्रावस्ती में बिजली बिल राहत योजना का अभियान:टीम घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को जानकारी दे रही

4
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के विद्युत उपकेंद्र जमुनहा के तहत बिजली बिल राहत योजना का लाभ अधिकतम उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए विद्युत विभाग एक अभियान चला रहा है। विभागीय कर्मचारी घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और इसके फायदों से अवगत करा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र उपभोक्ता इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। टीम उपभोक्ताओं को आवश्यक दस्तावेज, योजना की आवेदन प्रक्रिया और इससे मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से समझा रही है। विद्युत विभाग की यह पहल ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू की जा रही है। इसके परिणामस्वरूप, उपभोक्ताओं में योजना के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।

यहां भी पढ़े:  बारात में युवक पर लाठी-डंडों से हमला: पिता की तहरीर पर तीन नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज - Nichlaul News
Advertisement