बस्ती पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कबाड़ी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के 6 लिस्टर इंजन, एक फील्ड मार्शल पंपिंग सेट (6.5 HP) और घटना में प्रयुक्त टाटा ऐस वाहन बरामद किया है। यह कार्रवाई थाना कलवारी पुलिस और एसओजी टीम बस्ती ने संयुक्त रूप से की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थन्हवा-मुड़ियारी मोड़ पर एक संदिग्ध वाहन आने वाला है। घेराबंदी करने पर वाहन चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वाहन बंद हो गया। पुलिस ने चालक रिजवान, निवासी अंबेडकरनगर, को मौके से पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। रिजवान की निशानदेही पर पुलिस ने कबाड़ी अमरजीत जायसवाल, निवासी मऊ, को भी गिरफ्तार किया। अमरजीत की दुकान और घर से चोरी का माल बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बस्ती, संतकबीरनगर और अंबेडकरनगर के विभिन्न क्षेत्रों से इंजन और पंपिंग सेट चोरी कर कबाड़ी को बेचने की बात स्वीकार की। अभियुक्तों ने बताया कि वे चोरी से पहले खेतों में लगी मशीनों की रेकी करते थे और फिर रात में वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों का थाना कलवारी और लालगंज में कई मुकदमों सहित अंबेडकरनगर जिले में भी गंभीर धाराओं में आपराधिक इतिहास दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी विकास यादव, प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक शेषनाथ सिंह यादव सहित एसओजी और स्थानीय पुलिस के जवान शामिल थे।









































