उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने 05 दिसंबर से प्रदेशव्यापी क्रमिक सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है। यह आंदोलन राज्य के सभी विकास खंडों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत सचिव अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। आंदोलन के तहत, सभी सचिवों को “10 सूत्रीय अनुरोध ज्ञापन पत्र” की दो प्रतियां तैयार करनी हैं। इनमें से एक प्रति मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित होगी, जबकि दूसरी प्रति मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन को भेजी जाएगी। दोनों ज्ञापनों पर संबंधित सचिव अपना नाम, पदनाम और हस्ताक्षर करेंगे। हस्ताक्षर के बाद, इन ज्ञापनों का पीडीएफ बनाकर निर्धारित ईमेल आईडी—cmup@nic.in, csup@nic.in, crd-up@nic.in, panchraj@nic.in, pspr2025@gmail.com, acs.panchayat@up.gov.in, psrd.up@gmail.com—पर भेजा जाएगा। ईमेल के विषय में “ग्राम पंचायत अधिकारी संघ – ग्राम विकास अधिकारी एसोसियेशन का अनुरोध ज्ञापन” लिखना अनिवार्य होगा। पूर्वाह्न 11 बजे से सभी सचिव विकास खंड परिसर में बैनर/फ्लैक्सी लगाकर शांतिपूर्ण सत्याग्रह पर बैठे और सार्वजनिक संबोधन दिए। निर्देशों के अनुसार, पीए सिस्टम की ध्वनि धीमी रखी गई ताकि कार्यालयीन कार्य और आम जनता प्रभावित न हो। इसी दिन, दो ग्राम पंचायतों में आयोजित “जन चौपाल दिवस” के लिए सचिवों ने दो घंटे उपस्थिति दर्ज कराई और शेष कार्य अपने प्रतिनिधियों को सौंपे। अपराह्न 01 बजे, सचिवों ने हस्ताक्षरित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपे, ताकि उन्हें जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित किया जा सके। ज्ञापन सौंपने के बाद, सभी सचिव जनपद और विकास खंड के शासकीय व्हाट्सएप समूहों से सामूहिक रूप से बाहर हो गए। पदाधिकारियों ने भी सचिवों के समूह छोड़ने के बाद स्वयं को इन समूहों से पृथक कर लिया। ज्ञापन सौंपने, ईमेल भेजने और समूहों से अलग होने के बाद, सभी सचिव अपने-अपने कार्यक्षेत्र में नियमित शासकीय कार्यों के लिए वापस लौट गए। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने सभी सचिवों से निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से आंदोलन संपन्न कराने की अपील की है।
ग्राम पंचायत सचिवों का क्रमिक सत्याग्रह शुरू:5 दिसंबर से प्रदेश के सभी विकास खंडों में आंदोलन
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने 05 दिसंबर से प्रदेशव्यापी क्रमिक सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है। यह आंदोलन राज्य के सभी विकास खंडों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत सचिव अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। आंदोलन के तहत, सभी सचिवों को “10 सूत्रीय अनुरोध ज्ञापन पत्र” की दो प्रतियां तैयार करनी हैं। इनमें से एक प्रति मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित होगी, जबकि दूसरी प्रति मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन को भेजी जाएगी। दोनों ज्ञापनों पर संबंधित सचिव अपना नाम, पदनाम और हस्ताक्षर करेंगे। हस्ताक्षर के बाद, इन ज्ञापनों का पीडीएफ बनाकर निर्धारित ईमेल आईडी—cmup@nic.in, csup@nic.in, crd-up@nic.in, panchraj@nic.in, pspr2025@gmail.com, acs.panchayat@up.gov.in, psrd.up@gmail.com—पर भेजा जाएगा। ईमेल के विषय में “ग्राम पंचायत अधिकारी संघ – ग्राम विकास अधिकारी एसोसियेशन का अनुरोध ज्ञापन” लिखना अनिवार्य होगा। पूर्वाह्न 11 बजे से सभी सचिव विकास खंड परिसर में बैनर/फ्लैक्सी लगाकर शांतिपूर्ण सत्याग्रह पर बैठे और सार्वजनिक संबोधन दिए। निर्देशों के अनुसार, पीए सिस्टम की ध्वनि धीमी रखी गई ताकि कार्यालयीन कार्य और आम जनता प्रभावित न हो। इसी दिन, दो ग्राम पंचायतों में आयोजित “जन चौपाल दिवस” के लिए सचिवों ने दो घंटे उपस्थिति दर्ज कराई और शेष कार्य अपने प्रतिनिधियों को सौंपे। अपराह्न 01 बजे, सचिवों ने हस्ताक्षरित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपे, ताकि उन्हें जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित किया जा सके। ज्ञापन सौंपने के बाद, सभी सचिव जनपद और विकास खंड के शासकीय व्हाट्सएप समूहों से सामूहिक रूप से बाहर हो गए। पदाधिकारियों ने भी सचिवों के समूह छोड़ने के बाद स्वयं को इन समूहों से पृथक कर लिया। ज्ञापन सौंपने, ईमेल भेजने और समूहों से अलग होने के बाद, सभी सचिव अपने-अपने कार्यक्षेत्र में नियमित शासकीय कार्यों के लिए वापस लौट गए। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने सभी सचिवों से निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से आंदोलन संपन्न कराने की अपील की है।









































