श्रावस्ती में राप्ती नदी का कटान जारी:सिसवारा घाट पर संपर्क मार्ग खतरे में, दो माह बाद भी कार्रवाई नहीं

7
Advertisement

श्रावस्ती जिले के गिलौला विकासखंड में राप्ती नदी का कटान तेजी से जारी है। सिसवारा घाट पर यह कटान सिसवारा-गौहनिया संपर्क मार्ग पर नवनिर्मित पुल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हो रहा है। यदि इस कटान को तत्काल नहीं रोका गया, तो सिसवारा-गौहनिया संपर्क मार्ग पूरी तरह से नदी में समाहित हो सकता है। इससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय ग्रामीणों, जिनमें धर्मेंद्र कुमार, साबित अली, दिलबहार खान और विनय प्रताप शामिल हैं, ने इस संबंध में श्रावस्ती के जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडे को शिकायत पत्र दिया था। जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा और लोक निर्माण विभाग इस पर कार्रवाई करेगा। हालांकि, इन शिकायतों और आश्वासन के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि दो माह पहले बना सिसवारा-गौहनिया संपर्क मार्ग बीच से क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया है। अगर इस कटान को शीघ्र नियंत्रित नहीं किया गया, तो सिसवारा का यह महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग पूरी तरह से कट सकता है, जिससे क्षेत्र का संपर्क टूट जाएगा और जनजीवन प्रभावित होगा।

यहां भी पढ़े:  सेमरौना में जल जीवन मिशन से सड़कें क्षतिग्रस्त: पाइपलाइन लीकेज से कीचड़, ग्रामीणों में आक्रोश - Puraina(Payagpur) News
Advertisement