लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस्ती-महुली मार्ग पर हटवा गांव के पास एक कार और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया। सभी घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।









































