कटहरी खुर्द में दुकानों के सामने बह रहा नाली का: 15 दिन से सफाई न होने से ग्रामीण परेशान, नालियां जाम – Sabaya(Nichlaul) News

4
Advertisement

निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरी खुर्द में पिछले 15 दिनों से साफ-सफाई न होने के कारण ग्रामीण और दुकानदार परेशान हैं। गांव में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और नालियां जाम हो गई हैं। मंगलवार को बाजार के ठीक सामने दुकानों के आगे गंदा नाली का पानी बहता देखा गया। ग्रामीणों और दुकानदारों ने बताया कि सफाई के अभाव में नालियां कूड़े से अटी पड़ी हैं। कई स्थानों पर तो नालियों का गंदा पानी दुकानों के ऊपर से बह रहा है, जिससे गंदगी और बदबू फैल रही है। शाकिर अली, संदीप, सरजू, समसुद्दीन, नागेंद्र, इंद्रेश, अनीश, शैलेश, खालिफ और राजा जैसे स्थानीय लोगों ने बताया कि 15 दिनों से सफाई न होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सफाईकर्मी द्वारा एक युवक को सफाई के लिए रखा गया है, जो केवल उन्हीं घरों के सामने सफाई करता है जहां कूड़ा या नालियां जाम होती हैं, और इसके लिए 20 से 50 रुपये लेता है। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष पासवान से बात की गई। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ स्थानों पर नालियां जाम हैं और उन्होंने सफाईकर्मी से बात करके जल्द ही साफ-सफाई करवाने का आश्वासन दिया।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस ने 'बहू-बेटी सम्मेलन' आयोजित किया:1100 से अधिक महिलाओं को जागरूकता और आत्मनिर्भरता का संबल मिला
Advertisement