हुसैनाबाद ग्रांट को फिर विकास की पटरी पर लाएंगे:प्रधान प्रत्याशी अनिल कुमार दुबे बोले– सड़क, नाली और योजनाओं की पारदर्शी होगी

2
Advertisement

ग्राम पंचायत हुसैनाबाद ग्रांट से संभावित प्रधान प्रत्याशी अनिल कुमार दुबे उर्फ मुन्ना भैया ने पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर अपना विजन सार्वजनिक किया है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत को एक बार फिर विकास की राह पर लाना है, जैसा कि उनके परिवार के पिछले कार्यकाल में देखने को मिला था। अनिल कुमार दुबे ने कहा कि जब-जब उनके परिवार को ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी मिली, तब गांव की तस्वीर में सकारात्मक बदलाव आया। उस दौरान सड़क, नाली, साफ-सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार किए गए थे। उन्होंने मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि ग्रामीण वर्तमान स्थिति से भली-भांति परिचित हैं और अब पंचायत को फिर से सुव्यवस्थित करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में गांव की गलियों, नालियों और संपर्क मार्गों का निर्माण व मरम्मत शामिल है। इससे बरसात के मौसम में जलभराव और आवाजाही की समस्याओं से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। साथ ही खराब पड़ी नालियों की सफाई और मरम्मत कराई जाएगी। स्वच्छता व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि पंचायत भवन, सार्वजनिक स्थल, हैंडपंप और शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी। पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खराब हैंडपंपों की मरम्मत को भी प्राथमिकता दी जाएगी। अनिल कुमार दुबे ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा, ताकि रात के समय ग्रामीणों को सुविधा और सुरक्षा मिल सके। इसके अलावा तालाबों और पंचायत की सार्वजनिक भूमि का संरक्षण कर उनका उचित उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कार्यालय को सक्रिय किया जाएगा, जिससे पात्र ग्रामीणों को पेंशन, आवास, राशन कार्ड और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। प्रधान बनने पर पंचायत की खुली बैठकों के माध्यम से ग्रामीणों की राय लेकर विकास कार्यों को अंतिम रूप दिया जाएगा। अनिल कुमार दुबे ने कहा,“मेरा लक्ष्य हुसैनाबाद ग्रांट को एक पारदर्शी, स्वच्छ और जवाबदेह ग्राम पंचायत बनाना है, जहां सभी ग्रामीणों की भागीदारी से विकास संभव हो।”
यहां भी पढ़े:  सशस्त्र सीमा बल ने चलाया स्वच्छता अभियान: गंगापुर चौराहा और गुलरिया गांव में की गई सफाई - Chaugorwa(Nanpara) News
Advertisement