इकौना में नहर किनारे का मार्ग जर्जर:मध्यनगर मनोहरपुर से सत्या भट्ठा तक आवागमन में परेशानी

4
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना विकासखंड में मध्यनगर मनोहरपुर टांडा नहर के किनारे स्थित मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। सत्या भट्ठा तक जाने वाले इस मुख्य मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग क्षेत्र के निवासियों के लिए आवागमन का एक प्रमुख साधन है। सड़क की खराब स्थिति के कारण आए दिन बुजुर्गों और बच्चों को हल्की चोटें लग रही हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बरसात के मौसम में यह सड़क और भी खराब हो जाती है, जिससे आवागमन में विशेष कठिनाई होती है। कई स्थानों पर रास्ते के किनारे कटीले पेड़-पौधे भी उग आए हैं, जो राहगीरों के लिए अतिरिक्त बाधा उत्पन्न करते हैं। इन कटीले पेड़-पौधों को हटाने और सड़क के तत्काल निर्माण के लिए स्थानीय निवासियों ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। गुहार लगाने वालों में कांग्रेस जिला महासचिव एहसान चौधरी, पवन कुमार सिंह, शिवकुमार सिंह, बनवारी शर्मा, शिवनारायण यादव सहित कई अन्य लोग शामिल हैं।

यहां भी पढ़े:  एसएसबी ने चलाया स्वच्छता अभियान: झूलानीपुर व शीतलापुर में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत व्यापक सफाई - Laxmipur Khurd(Nichlaul) News
Advertisement