पयागपुर में चतुर्थी व्रत के लिए बाजार सजे: शकरकंद और तिल-गुड़ खरीदने उमड़ी महिलाओं की भीड़ – Payagpur News

5
Advertisement

बहराइच के पयागपुर में चतुर्थी व्रत के अवसर पर बाजारों में रौनक देखी जा रही है। शकरकंद (गंजी) और तिल-गुड़ का विशेष बाजार सज गया है, जहां सुबह से ही खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सड़क किनारे, हाट-बाजारों और चौराहों पर शकरकंद, तिल, गुड़ सहित पूजन सामग्री की अस्थायी दुकानें लगाई गई हैं। यह व्रत पुत्रों की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए रखा जाता है। चतुर्थी व्रत में शकरकंद और तिल-गुड़ का विशेष महत्व है, जिसके कारण इन वस्तुओं की मांग बढ़ गई है। बाजार में खरीदारी करने आए लोगों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी चतुर्थी पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है। स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक, चतुर्थी से एक-दो दिन पहले ही शकरकंद और तिल-गुड़ की आवक बढ़ जाती है। इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में शकरकंद मंगाया गया है। हालांकि दामों में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया है, लेकिन अधिक मांग के कारण बिक्री तेज बनी हुई है। कुछ दुकानदारों ने बताया कि सुबह से शाम तक लगातार ग्राहक आ रहे हैं। बाजार में महिलाओं की संख्या अधिक है, जो व्रत के लिए शुद्ध सामग्री का चयन कर रही हैं। पर्व को लेकर घरों में तैयारियां चल रही हैं। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। कुल मिलाकर, चतुर्थी तिथि के अवसर पर पयागपुर क्षेत्र में आस्था और परंपरा का संगम देखने को मिल रहा है। शकरकंद और तिल-गुड़ के बाजार की रौनक यह दर्शाती है कि पर्व को लेकर लोगों में उत्साह और श्रद्धा बनी हुई है।
यहां भी पढ़े:  वेलहन महेशपुर क्रय केंद्र पर गन्ना उठान में देरी: किसान परेशान, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप; अधिकारियों से शिकायत - Vaibahi(Nanpara) News
Advertisement