लुधौरी आरसी सेंटर निर्माण में तोड़फोड़:लाखों खर्च के बाद भी भवन बदहाल, ग्रामीणों ने जांच की मांग की

3
Advertisement

ग्राम पंचायत लुधौरी में निर्मित आरसी सेंटर के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्रामीण सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लाखों रुपए की लागत से बना यह केंद्र, निर्माण पूरा होने के कुछ ही समय बाद बदहाल हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, भवन के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। दीवारों में दरारें पड़ गई हैं, फर्श उखड़ चुका है, और कूड़ा एकत्र करने वाली दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। छत से पानी टपकने और कई जगह प्लास्टर झड़ने की शिकायतें भी मिली हैं, जिससे भवन की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों में रमजान, बबलू, सुनीता और मनोज ने आरोप लगाया है कि कागजों में मानक के अनुसार कार्य दिखाकर भुगतान कर लिया गया, जबकि मौके पर गुणवत्ता की पूरी तरह अनदेखी की गई। आरसी सेंटर का मूल उद्देश्य ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना था, जो भ्रष्टाचार के कारण अधूरा रह गया है। ग्रामीणों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल ध्यान देंगे। इस संबंध में ग्राम प्रधान कमर आलम से बात करने पर उन्होंने बताया कि गांव के लड़कों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी मिली है और जल्द ही मरम्मत करवाई जाएगी। विकास खंड अधिकारी, गैसड़ी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर होने के कारण प्रशासनिक पक्ष प्राप्त नहीं हो सका।
यहां भी पढ़े:  श्याम स्टील की इंजीनियरिंग मीटिंग: महराजगंज के ली ग्रैंड होटल में हुई, इंजीनियरों ने की शिरकत - Bhagatar(Nichlaul) News
Advertisement