डीफार्मा छात्र का किराए के कमरे में मिला शव: दरवाजा तोड़कर निकाला गया, पिता बोले- नकल के आरोप में परीक्षा नहीं दे पाने से था परेशान – Bahraich News

6
Advertisement

बहराइच जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित स्पार्क कॉलेज के एक डीफार्मा छात्र का शव उसके किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक छात्र की पहचान श्रावस्ती जनपद के अग्गापुर गांव निवासी 20 वर्षीय राजन के रूप में हुई है। राजन स्पार्क कॉलेज में डीफार्मा प्रथम वर्ष का छात्र था और कॉलेज के पास चेतरा गांव में किराए के कमरे में रहता था। बुधवार सुबह जब काफी देर तक उसका कमरा नहीं खुला, तो मकान मालिक बृजेश पुष्कर ने उसे आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर बृजेश पुष्कर ने रोशनदान से झांका, तो राजन का शव फंदे से लटका देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल देहात कोतवाली और मृतक के परिजनों को सूचना दी। बेड़नापुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता मक्खन लाल ने बताया कि राजन हाल ही में एक परीक्षा छूट जाने के कारण परेशान था। उनके अनुसार, राजन को नकल के आरोप में परीक्षा नहीं देने दी गई थी। पिता ने यह भी बताया कि बुधवार सुबह मकान मालिक ने उन्हें बेटे की आत्महत्या की सूचना दी। हालांकि, इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने नकल के आरोपों को गलत बताया है। देहात कोतवाल ने जानकारी दी कि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत (तहरीर) प्राप्त नहीं हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के परसिया राजा में पंचायत चुनाव की आहट:श्रवन कुमार सोनकर ने प्रधान पद के लिए ठोकी दावेदारी
Advertisement