नागपुर गौशाला में 'स्वच्छ गौशाल स्वस्थ गौशाला' अभियान:अधिकारियों, कर्मचारियों ने किया श्रमदान, गोवंश को मिला आहार

4
Advertisement

परसरामपुर विकासखंड की नागपुर गौशाला में ‘स्वच्छ गौशाला-स्वस्थ गौशाला’ अभियान चलाया गया। खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने श्रमदान किया। इस दौरान गौशाला परिसर की व्यापक साफ-सफाई की गई। सफाई के बाद गौवंशों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उत्तम आहार की व्यवस्था की गई। उन्हें चोकर, गुड़ और पशु आहार का संतुलित मिश्रण खिलाया गया, ताकि उनकी पोषण संबंधी आवश्यकताएं पूरी हो सकें। कार्यक्रम में गौशाला में स्वच्छता, नियमित देखभाल, ठंड/गर्मी से बचाव और समय पर आहार-पानी की व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि गौशालाओं की स्वच्छता और गोवंशों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। उन्होंने जनसहभागिता, नियमित निरीक्षण और जिम्मेदारियों के समुचित निर्वहन से ही अभियान की सफलता पर बल दिया। उन्होंने संबंधित कर्मियों को स्वच्छता मानकों का सतत पालन करते हुए गोवंशों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, गौशाला के केयर टेकर सहित अन्य कर्मचारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता और गोसेवा के प्रति सकारात्मक संदेश दिया गया।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में शांतिभंग की आशंका में 6 गिरफ्तार:पैकोलिया पुलिस ने की कार्रवाई, न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया
Advertisement