प्रधान जी के दावे-वादे:हरिहरपुर रानी ब्लॉक की पटना खरगोड़ा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

4
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता श्रावस्ती जिले के हरिहरपुर रानी ब्लॉक की पटना खरगोड़ा पंचायत के प्रधान अरविन्द कुमार पाण्डेय प्रधान प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

मैं अरविंद कुमार पांडे प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत पटना खरगौरा। मेरे ग्राम पंचायत में बहुत सारे विकास कार्य इस कार्यकाल में हुए हैं। तमाम आरसीसी रोड, खड़ंजा रोड, मिट्टी के काम और पक्के काम जैसे कई विकास कार्य किए गए हैं। नाली के काम भी बहुत सारे हुए हैं। हमारे ग्राम पंचायत में स्वच्छ जल के लिए एक बड़ी टंकी भी बनाई गई है, जिससे पूरे ग्राम पंचायत में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो रही है। हमारे ग्राम पंचायत में लगभग दो सौ से ढाई सौ पशुओं के लिए एक पशुशाला की भी व्यवस्था है, जिसमें आवारा पशुओं को रखा जाता है और उनका उचित देखभाल किया जाता है। हमारे ग्राम पंचायत में एक बाजार का निर्माण भी हो रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत के अंतर्गत रहने वाले लोगों को और भी व्यवस्थित बाजार से जोड़कर कार्य कराए जाएंगे। जो भी काम शेष रह गया होगा, उसे अगले कार्यकाल में अच्छे ढंग से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  बनकटी के आजाद नगर में आरसीसी रोड निर्माण शुरू:अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पाल के निर्देश पर कार्य आरंभ

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

Advertisement