बस्ती रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को घने कोहरे और ठंड के कारण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 1 घंटे से लेकर 17 घंटे तक की देरी से चलीं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अमृत भारत ट्रेन, जो आनंद विहार तक चलती है, सर्वाधिक 17 घंटे की देरी से चल रही थी। सत्याग्रह एक्सप्रेस ढाई घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस (अप) 2 घंटे, मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 3 घंटे और जननायक एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब से पहुंची। राप्ती सागर सुपरफास्ट ट्रेन 3 घंटे, गोरखधाम सुपरफास्ट 9 घंटे, सहरसा जनसाधारण 2 घंटे, आनंद विहार-बापूधाम 2 घंटे और अवध एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही थी। बरौनी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस भी 7 घंटे विलंब से बस्ती रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यह जानकारी स्टेशन अधीक्षक नसीम अहमद ने दी। ठंड से ठिठुरते यात्री अपनी ट्रेनों की प्रतीक्षा करते हुए दिखाई दिए। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के बैठने के लिए वेटिंग हॉल और वेटिंग रूम में उचित व्यवस्था की थी, जहां यात्री अपनी सुविधा अनुसार इंतजार कर रहे थे।









































