निचलौल के भाठ क्षेत्र के गन्ना किसानों ने जेएचबी शुगर मिल गडौरा द्वारा गन्ना भुगतान में देरी और बकाये को लेकर जिला अधिकारी संतोष कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मंगलवार को यह ज्ञापन सौंपते हुए बकाया भुगतान के तत्काल समाधान की मांग की। किसानों ने आरोप लगाया कि जेएचबी शुगर मिल ने 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक का भुगतान तो कर दिया है, लेकिन 9 दिसंबर से 6 जनवरी तक का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। इस भुगतान में देरी के कारण किसान आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। इससे गन्ने की कटाई, छिलाई, दवाओं की खरीद और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, जिससे उनकी समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। किसानों ने ज्ञापन में एक और महत्वपूर्ण मांग रखी। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में नेपाल से पानी आने पर अमडी साइफन ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे मिश्रौलिया, शीतलापुर और गिरहिया जैसे गांवों में बाढ़ आ जाती है। इससे खेतों में लगी फसलें डूबकर बर्बाद हो जाती हैं। किसानों ने अमडी से लेकर ढेशों पुल तक साइफन की सफाई कराने की मांग की है। जिला अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा।
महराजगंज में गन्ना भुगतान में देरी का आरोप: किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, तत्काल समाधान की मांग उठाई – Bahuar(Nichlaul) News
निचलौल के भाठ क्षेत्र के गन्ना किसानों ने जेएचबी शुगर मिल गडौरा द्वारा गन्ना भुगतान में देरी और बकाये को लेकर जिला अधिकारी संतोष कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मंगलवार को यह ज्ञापन सौंपते हुए बकाया भुगतान के तत्काल समाधान की मांग की। किसानों ने आरोप लगाया कि जेएचबी शुगर मिल ने 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक का भुगतान तो कर दिया है, लेकिन 9 दिसंबर से 6 जनवरी तक का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। इस भुगतान में देरी के कारण किसान आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। इससे गन्ने की कटाई, छिलाई, दवाओं की खरीद और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, जिससे उनकी समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। किसानों ने ज्ञापन में एक और महत्वपूर्ण मांग रखी। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में नेपाल से पानी आने पर अमडी साइफन ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे मिश्रौलिया, शीतलापुर और गिरहिया जैसे गांवों में बाढ़ आ जाती है। इससे खेतों में लगी फसलें डूबकर बर्बाद हो जाती हैं। किसानों ने अमडी से लेकर ढेशों पुल तक साइफन की सफाई कराने की मांग की है। जिला अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा।









































