आठवें वेतन आयोग के गठन संबंधी अधिसूचना में पेंशन के पुनरीक्षण और सेवानिवृत्त कर्मचारियों से जुड़े अन्य लाभों को शामिल न किए जाने से प्रदेश भर के कर्मचारियों एवं अभियंताओं में गहरा असंतोष है। इसी क्रम में, सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के महासचिव ई. राकेश कुमार यादव के निर्देश पर बहराइच में प्रदर्शन किया गया। इसकी अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष ई. जितेंद्र कुमार ने की।प्रदर्शन के बाद, संघ ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के माध्यम से भेजा। ज्ञापन में मांग की गई है कि आठवें वेतन आयोग के विचारणीय बिंदुओं में पेंशन का पुनरीक्षण, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा और अन्य वैधानिक लाभों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि पेंशन से जुड़े मुद्दों की उपेक्षा करना कर्मचारियों के भविष्य के साथ अन्याय होगा। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई. रामचंद्र, अतिरिक्त महासचिव (पूर्वी क्षेत्र) रवि कुमार यादव, मंडल अध्यक्ष हंसराज, संरक्षक राम संभ्भार, जनपद उपाध्यक्ष (महासंघ) विमलेश कुमार सहित विनम कुशवाहा, पंकज वर्मा, आजाद आलम, सूर्यप्रकाश यादव, प्रमोद कुमार, मो. जावेद, बलजीत और शिवम सिंह पटेल उपस्थित रहे।
8वें वेतन आयोग में पेंशन पुनरीक्षण की अनदेखी: बहराइच में अभियंता संघ ने प्रदर्शन किया, आंदोलन की चेतावनी – Bahraich News
आठवें वेतन आयोग के गठन संबंधी अधिसूचना में पेंशन के पुनरीक्षण और सेवानिवृत्त कर्मचारियों से जुड़े अन्य लाभों को शामिल न किए जाने से प्रदेश भर के कर्मचारियों एवं अभियंताओं में गहरा असंतोष है। इसी क्रम में, सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के महासचिव ई. राकेश कुमार यादव के निर्देश पर बहराइच में प्रदर्शन किया गया। इसकी अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष ई. जितेंद्र कुमार ने की।प्रदर्शन के बाद, संघ ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के माध्यम से भेजा। ज्ञापन में मांग की गई है कि आठवें वेतन आयोग के विचारणीय बिंदुओं में पेंशन का पुनरीक्षण, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा और अन्य वैधानिक लाभों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि पेंशन से जुड़े मुद्दों की उपेक्षा करना कर्मचारियों के भविष्य के साथ अन्याय होगा। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई. रामचंद्र, अतिरिक्त महासचिव (पूर्वी क्षेत्र) रवि कुमार यादव, मंडल अध्यक्ष हंसराज, संरक्षक राम संभ्भार, जनपद उपाध्यक्ष (महासंघ) विमलेश कुमार सहित विनम कुशवाहा, पंकज वर्मा, आजाद आलम, सूर्यप्रकाश यादव, प्रमोद कुमार, मो. जावेद, बलजीत और शिवम सिंह पटेल उपस्थित रहे।









































