सिद्धार्थनगर में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान:6 फरवरी तक जुड़ेंगे-कटेंगे नाम, 6 मार्च को अंतिम सूची जारी होगी

6
Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले में मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने बुद्ध बालिका महाविद्यालय, गौतमपल्ली भीमापार से मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने युवाओं और आम मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार से संबंधित विवरण की स्वयं जांच करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की त्रुटि को समय रहते ठीक कराया जाए। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, इस अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए दावे और आपत्तियां 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक स्वीकार की जाएंगी। प्राप्त आवेदनों का विधिवत परीक्षण कर निस्तारण किया जाएगा। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची उपलब्ध करा दी गई है, ताकि वे भी इसकी जांच कर सकें। संशोधन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने विशेष रूप से उन युवाओं को संबोधित किया जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है। उन्होंने उनसे बिना किसी झिझक के फॉर्म भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने का आग्रह किया। उन्होंने जोर दिया कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है। यदि किसी को फॉर्म भरने या नाम दर्ज कराने में कोई समस्या आती है, तो वे संबंधित बीएलओ, तहसील कार्यालय अथवा निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में आरोग्य मेले, 1810 मरीजों को उपचार:31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित, विभिन्न जांचें और दवाएं निःशुल्क
Advertisement