बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। महिला के परिजनों ने पैकोलिया थाने में तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार, महिला पहले से विवाहित है और उसका नौ महीने का एक बच्चा भी है। परिजनों का आरोप है कि एक युवक ने महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि यह घटना सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई है, जिसका उद्देश्य परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है। पैकोलिया थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि पुलिस को मामले में तहरीर मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।









































