सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सिद्धार्थनगर जिले की खुनवा सीमा चौकी के पास से तस्करी कर नेपाल ले जाई जा रही छह बोरी यूरिया खाद जब्त की है। इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर के खुनवा सीमा चौकी का नाका दल सीमा स्तंभ संख्या 555 के समीप गश्त पर था। इसी दौरान उन्होंने दो व्यक्तियों को साइकिल पर बोरियां लादकर नेपाल की ओर जाते देखा। नाका दल को देखते ही दोनों व्यक्ति साइकिल और सामान छोड़कर नेपाल सीमा की ओर भागने लगे। एसएसबी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल छह बोरी यूरिया खाद और दो साइकिलें बरामद हुईं। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अजय पाल (पुत्र रामसेवक पाल, ग्राम गुजरौलिया, पोस्ट चेतरा, सिद्धार्थनगर) और रियाज अहमद (पुत्र बरसाती, ग्राम करहिया, पोस्ट चेतरा, सिद्धार्थनगर) के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यह खाद शोहरतगढ़ बाजार से खरीदकर नेपाल में अधिक कीमत पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। एसएसबी ने जब्त की गई यूरिया खाद, साइकिलों और दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए सीमा शुल्क कार्यालय, खुनवा को सौंप दिया है। भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए एसएसबी लगातार अभियान चला रही है। इसके परिणामस्वरूप, बल द्वारा अवैध तस्करी के सामान, मानव तस्करी, नशीली दवाएं, अवैध मुद्रा और वन्यजीव उत्पादों को लगातार जब्त किया जा रहा है और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
खुनवा सीमा पर 6 बोरी यूरिया जब्त:तस्करी कर नेपाल ले जा रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सिद्धार्थनगर जिले की खुनवा सीमा चौकी के पास से तस्करी कर नेपाल ले जाई जा रही छह बोरी यूरिया खाद जब्त की है। इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर के खुनवा सीमा चौकी का नाका दल सीमा स्तंभ संख्या 555 के समीप गश्त पर था। इसी दौरान उन्होंने दो व्यक्तियों को साइकिल पर बोरियां लादकर नेपाल की ओर जाते देखा। नाका दल को देखते ही दोनों व्यक्ति साइकिल और सामान छोड़कर नेपाल सीमा की ओर भागने लगे। एसएसबी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल छह बोरी यूरिया खाद और दो साइकिलें बरामद हुईं। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अजय पाल (पुत्र रामसेवक पाल, ग्राम गुजरौलिया, पोस्ट चेतरा, सिद्धार्थनगर) और रियाज अहमद (पुत्र बरसाती, ग्राम करहिया, पोस्ट चेतरा, सिद्धार्थनगर) के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यह खाद शोहरतगढ़ बाजार से खरीदकर नेपाल में अधिक कीमत पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। एसएसबी ने जब्त की गई यूरिया खाद, साइकिलों और दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए सीमा शुल्क कार्यालय, खुनवा को सौंप दिया है। भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए एसएसबी लगातार अभियान चला रही है। इसके परिणामस्वरूप, बल द्वारा अवैध तस्करी के सामान, मानव तस्करी, नशीली दवाएं, अवैध मुद्रा और वन्यजीव उत्पादों को लगातार जब्त किया जा रहा है और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।









































