डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक:बलरामपुर में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर हुई चर्चा

7
Advertisement

बलरामपुर में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विपिन कुमार जैन ने मंगलवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की आलेख्य मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के बाद सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक समावेशी, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के लिए सहयोग सुनिश्चित करना था। बैठक में 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। डॉ. विपिन कुमार जैन ने सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में पात्र नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान मतदाता सूची का अवलोकन, दावा-आपत्ति प्रक्रिया और समयबद्ध सुधार कार्यवाही जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में एसडीएम सदर हेमंत गुप्ता सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी प्रतिनिधियों ने मतदाता जागरूकता और सूची अद्यतन कार्य में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
यहां भी पढ़े:  आप प्रदेश अध्यक्ष ने चलाया जनसंपर्क अभियान:डुमरियागंज में जिला पंचायत चुनाव पर की चर्चा
Advertisement