प्रधान जी के दावे-वादे: शिवपुर ब्लॉक की मुसल्लम पुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Shivpur(Bahraich) News

5
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के शिवपुर ब्लॉक की मुसल्लम पुर पंचायत के प्रधान मोहम्मद कलीम, प्रधान प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत मुसल्लमपुर मोहम्मद कलीम। मैंने अपने साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में 2700 मीटर इंटरलॉकिंग, 700 मीटर आरसीसी रोड, और आंगनवाड़ी का जीर्णोद्धार कराया जो बहुत ज्यादा खराब थी। और पंचायत भवन में पूरी इंटरलॉकिंग लगवा दी है। और बोरवेल से संबंधित कार्य भी कराए हैं। और 1800 मीटर नालियाँ बनवाई हैं। और छह पुलियों का निर्माण कराया है, जिसमें एक छोटी है और पाँच बड़ी पुलिया हैं। बर्मी कम्पोस्ट इकाई का निर्माण भी करा दिया है। और मिट्टी का भी काफी कार्य कराया है। जितनी भी खराब सड़कें थीं, उन्हें लगभग ठीक करवा दिया है। और अगर आगे जनता मुझे अवसर देगी तो जो भी शेष कार्य बचे हैं, उन्हें भी पूरा करा देंगे।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में हजरत अली का यौमे पैदाइश मनाया:अकीदतमंदों ने निकाला जुलूस, मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement