मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरूक:भवानीगंज के सागररौजा में हुआ बहू-बेटी सम्मेलन

3
Advertisement

भवानीगंज थाना क्षेत्र के सागररौजा में शनिवार को ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत ‘बहू-बेटी सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम थानाध्यक्ष बृजेश सिंह के नेतृत्व में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा था। सम्मेलन में महिला कांस्टेबल उर्मिला ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और महिलाओं को जागरूक किया। इस दौरान महिला सशक्तिकरण, एंटी-रोमियो अभियान और साइबर अपराध सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में पुलिस आपातकालीन सेवा (112), वुमेन पावर हेल्पलाइन (1090), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), एम्बुलेंस सेवा (108), साइबर अपराध हेल्पलाइन (1930), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), स्वास्थ्य सेवा (102), वीमेन हेल्पलाइन (181) और अग्निशमन सेवा (101) जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपनिरीक्षक रामशब्द यादव, कांस्टेबल अरविंद कुमार बिंद, कांस्टेबल अनीत वर्मा और महिला कांस्टेबल उर्मिला आदि उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज के रामनगर में नहीं जल रहे अलाव: फरेंदा तहसील के गांवों में ठंड से लोग ठिठुरे, बुजुर्ग परेशान - Ramnagar(Pharenda) News
Advertisement