बस्ती। रुधौली नगर पंचायत के थाना शिवमन्दिर प्रांगण में दुर्गापूजा के अवसर पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया। यह आयोजन युवा कमेटी द्वारा किया गया, जिसमें कार्यक्रम स्थल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा।
मंगल गोस्वामी जागरण ग्रुप अयोध्या ने भजन प्रस्तुत किए और विभिन्न आकर्षक झांकियां निकालीं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं। भजन गायक शिव मिश्रा ने गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
देखें, 4 तस्वीरें….




भजन गायिका अनीता उपाध्याय ने मां के भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। उन्होंने ‘निमिया के डाल मईया’ जैसे भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। भजन गायक मंगल गोस्वामी ने भी अपने भजनों से लोगों को खूब झुमाया।
इस अवसर पर राकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुजीत सोनी, केडी पांडे, विजय तिवारी, राजकुमार सोनी, पूर्व सभासद गोपाल सिंह, सभासद प्रतीक सिंह, बब्बू पाठक, अशोक शर्मा, रिंकू कसौधन, विपिन पांडे, अमित मोदनवाल, लालजी साहू, सर्वेश त्रिपाठी और सुभाषचंद्र ठठेर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।












































