बढ़नी-तुलसियापुर नेशनल हाईवे पटरी की मरम्मत शुरू:बारिश से क्षतिग्रस्त सड़क पर पानी, मिट्टी और दरारों का समाधान

4
Advertisement

बढ़नी-तुलसियापुर नेशनल हाईवे पर बारिश से क्षतिग्रस्त सड़क की पटरी की मरम्मत का काम बुधवार से शुरू हो गया है। इस पहल का उद्देश्य बारिश के कारण सड़क किनारे जमा पानी, मिट्टी और दरारों जैसी समस्याओं का समाधान करना है। लगातार बारिश के कारण नेशनल हाईवे की पटरी पर कई स्थानों पर पानी और घास जमा हो गई थी। इसके परिणामस्वरूप सड़क में दरारें आ गई थीं, जिससे यातायात के लिए खतरा पैदा हो गया था। आर.बी.एस. ठेकेदार के निर्देश पर यह मरम्मत कार्य इंजीनियर सुभाष सिंह और चंद्रबली यादव की देखरेख में किया जा रहा है। इसमें सड़क की पटरी पर जमी मिट्टी और उगी घास को साफ किया जा रहा है, जिसके बाद रोलर की मदद से पटरी को समतल किया जा रहा है। यह कार्य यातायात की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। सड़क की पटरी की मरम्मत से दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी और यात्रियों के लिए सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित होगा। स्थानीय ग्रामीणों, जिनमें अफजल, संतोष कुमार, इलियास और सन्नी सिंह ने इस कार्य की सराहना की है। चंद्रबली यादव ने भी ग्रामीणों की प्रशंसा के बाद सड़क की पटरी की मरम्मत का काम पूरी लगन से कराया।
यहां भी पढ़े:  पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला का आरोपी गिरफ्तार:मुंडेरवा पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, मामला दर्ज
Advertisement